बिहार : सचिव मीणा ने निश्चय योजना के तहत किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने राशन कार्ड न होने की कि शिकायत
बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति के कल्याण विभाग सचिव प्रेम सिंह मीणा के द्वारा भरपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय के संवंधित पदाधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित थे।
सचिव मीणा ने मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना को लेकर जनता से नलजल ,नली -गली, आवास ,मनरेगा योजना,आंगनवाड़ी, राशन कार्ड एवं खाद्य वितरण ,पेंशन, विद्युत कनेक्शन ,लोक सेवा का अधिकार का जाँच पड़ताल किया । उन्होंने सभी योजनाओं को बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी लोगों के घरों पर पहुंचकर सरकारी योजना के तहत मिलने वाली योजना की जानकारी ली । जिसमें मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने राशन कार्ड से वंचित एवं राशन कार्ड से मिलने वाली लाभ से वंचित परिवारों ने शिकायत की । वहीं नली गली योजनाओं ,खाद वितरण में अनियमितता को भी ग्रामीणों ने शिकायत की,मनरेगा मजदूरों के पैसा नहीं मिलने का भी शिकायत मनरेगाकर्मियों ने किया ।
ग्रामीणों की शिकायत पर मीणा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को यथा शीघ्र समस्या का समाधान करने का निर्देश दिए । निरीक्षण में शामिल रहे सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार,अपर एसडीओ अनीता सिन्हा ,बीडीओ चांदनी सुमन, सीडीपीओ शविना अहमद ,पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार , सुधीर कुमार, भरपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मप्रकाश पासवान , पंचायत सचिव, हल्का कर्मचारी , वार्ड सदस्य रविन्द्र पासवान अजय कुमार सिंह ,राजीव कुशवाहा ,के साथ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।