महोबा : मानव अधिकार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खून से खत, मांगी इच्छा मृत्यु
आपको बता दें कि बुंदेलखंड के महोबा जनपद में बुंदेली समाज के संस्थापक तारा पाटकर अन्य सदस्यों ने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रधानमंत्री मोदी को खून से खत लिखा है।
बुंदेली समाज के संस्थापक तारा पाटकर का कहना है कि पिछले कई सालों से बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग भी की जा रही है जिसके बाउजूद भी केंद्र सरकार चुपचाप तमाशबीन बनी हुई है। इसके अलावा बदतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नया जिला चिकित्सालय निर्माण किया जाना चाहिए था वह भी 3 साल से लटका हुआ है । उनका कहना है कि ऐसे में अब हम क्या करें हम लोगों को इच्छामृत्यु दे दीजिए। आपको बता दें कि बुंदेली समाज द्वारा पिछले साल बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर बड़ा अनशन किया गया था ।
रिपोर्टर – ऋतुराज रजावत