मंत्री शीला मंडल ने विवादित बयान से करायी नीतीश सरकार की फजीहत, बयान पढ़कर जताया खेद
शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह के ऊपर विवादित बयान देकर अचानक से सुर्खियों में आई बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अपने बयान पर खेद जताया है. वीर कुंवर सिंह को लेकर की गई टिप्पणी के बाद नीतीश सरकार की जमकर फजीहत हो रही थी और मामले को गरमाताा देख मंत्री शीला मंडल ने अपने बयान पर खेद जताया है. सुपौल पहुंची शीला मंडल ने एक लिखा हुआ बयान पढ़ते हुए कहा है कि उनका मकसद बाबू वीर कुंवर सिंह को अपमानित करने का नहीं था और अगर उनके बयान से किसी को तकलीफ पहुंची है तो वह है उसे वापस ले रही है. सुपौल दौरे पर पहुंची मंत्री शीला मंडल ने विवाद बढ़ने के बाद आनन-फानन में मीडिया को सर्किट हाउस में बुलाया और वहीं पर अपना बयान जारी किया. दरअसल मंत्री शीला मंडल ने बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर जो विवादित बयान दिया था.
उसमें यह कहा था कि एक हाथ कटने के बाद बाबू वीर कुंवर सिंह ने खूब वाहवाही बटोरी, जबकि शहीद रामफल मंडल पिछड़े होने के कारण उचित सम्मान नहीं पा सके. शीला मंडल के इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया था और विपक्ष के साथ-साथ खुद उनकी पार्टी के नेताओं ने भी सवाल खड़े किए थे .पूर्व मंत्री और राजपूत बिरादरी से आने वाले जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने इस बयान की निंदा की थी.