किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को 5 लाख का मुआवजा, पंजाब सरकार ने किया ऐलान
नई दिल्ली : केंद्र सरकार (Central Government) के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे मनसा और मोगा के दो किसानों की मौत हो गई। ऐसे में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने दोनों किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजे का ऐलान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले दो किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। कैप्टन ने कहा कि मनसा और मोगा के रहने वाले दो किसानों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। बता दें कि बुधवार को मनसा के रहने वाले किसान की मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार सुबह मोगा के एक किसान की भी मौत की खबर आई है।