प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्यों दी नागालेंड को बधाई , जानिए !
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नागालैंड के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि नागालैंड के लोग साहसी होने के साथ दयालु होते हैं। उनकी संस्कृति अनुकरणीय है और देश के विकास में उनका योगदान है। शुभकामनाओं के साथ वहां के सतत विकास की कामना करता हूं।
बता दें कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन ने 01 दिसंबर, 1963 को नागालैंड को भारत संघ के 16वें राज्य के रूप में शामिल किया था।