दीघा-AIIMS एलिवेटेड रोड का उद्घाटन आज, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ
उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाले दीघा एलिवेटेड रोड की आज शुरुआत हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे. इस रोड के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार का संपर्क राजधानी पटना में प्रवेश किए बगैर हो पाएगा.
मुख्यमंत्री आज दोपहर 12:30 बजे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे. खगौल लख पर समारोह का आयोजन किया गया है.राज्य सरकार की इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के शुरू होने का इंतजार लंबे अरसे से किया जा रहा था. दीघा एम्स एलिवेटेड प्रोजेक्ट की लंबाई 12.27 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 1289 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं इस नई सड़क के बनने से राजधानी पटना में गाड़ियों का दबाव कम होगा. अब उत्तर बिहार से दक्षिण की तरफ जाने वाली गाड़ियां बगैर पटना की ट्रैफिक जाम को झेलते हुए बाहर से ही इस एलिवेटेड रोड़ का इस्तेमाल करते हुए निकल पाएंगे. साल 2013 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था और अब 7 साल बाद यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है.खास बात यह है कि दीघा से एलिवेटेड रोड को बेली रोड से जोड़ने की कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है. मुख्यमंत्री जब आज एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करेंगे उसके बाद बेली रोड से एम्स एलिवेटेड रोड को जोड़ने की योजना को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री जी आज आर ब्लॉक फोरलेन सड़क का भी निरीक्षण करेंगे. इस परियोजना को भी अगले 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.