आख़िरकार लम्बी शांति के बाद अब बोली स्मृति ईरानी जानिए क्या कहा
तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति तेज काफी बढ़ गई है। इस बीच हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि हमें घुसपैठियों से आम भारतीयों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी। एआईएमआईएम (AIMIM) और टीआरएस (TRS) आम भारतीयों के साथ नहीं, बल्कि अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है ताकि उनके द्वारा अपना राजनीतिक हित कर सके।
स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए लगातार लड़ रहे हैं और यहां इस ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में एआईएमआईएम और टीआएस मिलकर तेलंगाना की वोटर लिस्ट में अवैध अप्रवासियों को जगह देने की साजिश कर रहे हैं। उन्हें तेलंगाना के लोगों को इसका जवाब देना होगा।
वहीं लव जिहाद के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार ऐसे मामलों पर एक्शन लेती है और सुनिश्चित करती है कि महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं न हों। उनसे जबरन शादी न की जाए, तो क्या इसे भारतीयों का समर्थन नहीं मिलना चाहिए? मेरी अपील है कि इसे इसी तरह तरह देखा जाना चाहिए।