Chhath Puja 2020: महापर्व छठ का आखिरी दिन आज, उगते सूर्य को दिया जा रहा अर्घ्य
Chhath Puja 2020: छठी मइया (Chhathi Maiya) को ऊषा अर्घ्य या भोरवा घाट या फिर बिहनिया अर्घ्य 21 नवंबर सुबह को दिया गया है. लोक आस्था का महा पर्व छठपर्व का आज आखरी दिन है आज सुर्य उदय को अरग दे कर कथा सुनकर पूजा को सम्पन करते है और प्रसाद का वितरण करते है।
इस अर्घ्य के बाद छठी मइया (Chhathi Maiya) के लिए बनाए गए खास ठेकुए और प्रसाद को लोगों में बांटा जाएगा. छठ पर्व के आखिरी दिन भक्त प्रसिद्ध छठी मइया के गीत गाते हुए घाट पर पहुंचते हैं.