दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, जाने किस को मिलेगी सबसे पहले वैक्सीन
कोरोना संक्रमण देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में फिर से तेजी से फैलता जा रहा है। दूसरी ओर इसके बचाव के लिए वैक्सीन की खोज का काम तेजी से जारी है और कई वैक्सीन की खोज का काम भी पूरा होता दिख रहा है। दुनियाभर की सरकारें वैक्सीन को लेकर तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आते ही सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और 65 साल से ऊपर के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने वैक्सीन मिलने पर देश में सबसे पहले किसे दी जाएगी, इस पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन आते ही सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और 65 साल से ज्यादा अवस्था वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। यानी एक ओर कोरोना वारियर्स और दूसरी ओर सबसे नाजुक प्रभावित आयु वर्ग को वितरण में प्राथमिकता दिया जाना स्वाभाविक है। इसलिए जब भी टीका उपलब्ध होगा तो सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वरीयता दी जाएगी।