छठ पर्व का आज दूसरा दिन, लोगो ने रखा खरना व्रत
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व का आज दूसरा दिन है आज छठ व्रती खरना को लेकर सुबह से ही छठ व्रत के प्रसाद बनाने के तैयारियां में जुटी हुई हैं आज के दिन छठ व्रती गंगा स्नान कर खीर और रोटी का प्रसाद बनाती है जो शाम को पूजा के बाद छठ व्रती ग्रहण करती हैं छठ व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद घर के लोग और आस-पड़ोस के लोगों को यह प्रसाद वितरण किया जाता है छठ व्रतियों की सहायता के लिए घर के सभी सदस्य इस पूजा में उनका सहयोग करते हैं प्रसाद बनाने से लेकर पूजा की तमाम तैयारियों में घर की महिलाएं पुरुष बच्चे सम्मिलित होते हैं छठ व्रतियों का कहना है इस त्यौहार के करने से काफी मनोकामना पूरी होती है कोरोना काल भी छठी मैया दूर करेंगी यह छठी मैया से हम इस बार कामना करेंगे।