पटना : अधिकारियों ने लिया छठ घाटों का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
पटना : लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पूजा के लिए घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह के इंतजामात किए जा रहे हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। इस बीच मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना के विभिन्न घाटों का जायजा लिया साथ ही निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। घाटों की व्यवस्था पर पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि निरीक्षण में 22 ऐसे घाटों को चिह्नित किया गया हैं जो खतरनाक हैं उन घाटों की बैरिकेटिंग करके लाल कपड़े और बैनर लगाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं जिलाधिकारी की ओर से ऐसे घाटों पर लोगों को आने के लिए मना भी किया गया है।
उन्होंने घर पर ही छठ की पूजा करने की अपील लोगों की है। इसके अलावे जिलाधिकारी ने कहा कि जो 60 साल से ऊपर के लोग हैं और 10 साल से नीचे के बच्चे हैं उन्हें भी घाट पर आने से मना किया गया है। पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी भी पटना में कोविड का संक्रमण अधिक है और छठ में बाहर से भी लोग आते हैं तो यह खतरा बढ़ने की उम्मीद बढ़ जाती है। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्षों का भी जगह-जगह बनाया गया है।