भाई दूज SPL : भाई-बहन के प्रेम ने तोड़ी जाति धर्म की सीमाएं, मुस्लिम बहन ने किया हिंदू भाई का टीका, जाने क्या है पूरा मामला
U.P : भले ही देश भर में हिन्दू मुस्लिम फसाद और राजनीति के नाम पर रोटियां सेंकने की कोशिशें की जाती हो पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर में व्यापारी नेता मुकेश गुप्ता और उनकी मुहबोली बहन शाहजहां पिछले ,24 सालों से भइया दूज और राखी का पवित्र त्योहार सौहार्द और एकता के साथ मनाकर देश में सांप्रदायिक एकता का संदेश हर साल देते हैं जिसकी वजह से हसनपुर के लोगो के लिये इन भाई बहन की जोड़ी एकता की मिसाल बनी है ।।
पिछले 24 साल पहले की बात है जब हसनपुर के मोहल्ला काला शहीद मोहल्ले के रहने वाले अली अहमद सैफी और उनकी पत्नी के बेटे की मौत के बाद उनकी मदद जब किसी ने नही की तो उनकी मदद के लिए हसनपुर कस्बे के ही रहने वाले व्यापारी नेता भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने की थी तभी से लेकर आज तक शाहजहां ने मुकेश गुप्ता को अपना भाई मान लिया और हर साल मुकेश गुप्ता को भइया दूज पर टीका करने लगी और रक्षा बन्धन पर राखी बांधने लगी ।। मुकेश ओर शाहजहां के इस पवित्र रिश्ते पर समाज की उनलियाँ भी उठीं थी पर दोनों लोगो और इनके परिवारों ने इसकी कोई परवाह नही की जिसकी वजह से इनका पवित्र रिश्ता पिछले 21 वर्षों से लगातार चला आ रहा है ।। इन दोनों भाई बहनों के परिवारों की खासियत ये है कि मुकेश की कोई सगी बहन नही है और शाहजहां का कोई सगा भाई नही है ।। मुकेश कहते हैं कि वो अपनी छोटी बहन शाहजहां को तोहफे में आशीर्वाद देते हैं और जरूरत पड़ने पर वो अपनी बहन और उसके परिवार की मदद किसी भी हद तक करते हैं और वो चाहते हैं कि इनकी बहन और उसका परिवार हमेशा मुस्कुराता रहे
रिपोर्ट प्रवजीत सिंह अमरोहा