बेगूसराय : खुला माता का पट, दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बेगूसराय : दीपों का पर्व दीपावली संपन्न होते ही काली पूजा (Kali Puja) की धूम मच गई है। दीपावली की रात जागरण के बाद काली मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इसके बाद रात से ही खोईंछा भरने के लिए जहां महिलाओं की भीड़ सभी मंदिरों में उमड़ रही है। पूजा पाठ का सिलसिला लगातार चल रहा है।
इस मौके पर बलहपुर, शकरपुरा, उदनचक, रक्सी चौक, कोरैय, खरहट समेत एक सौ से अधिक मंदिरों में भक्तजन लगातार पूजा अर्चना कर रहे हैं। सिद्धाश्रम शक्तिपीठ सिमरिया धाम में स्थित काली मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इस वर्ष कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी प्रोटोकॉल के कारण कहीं भी कोई विशेष कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन सभी मंदिरों में आकर्षक तरीके से सजावट की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक है, लेकिन सरकार के आदेश पर भक्तजनों का उत्साह भारी पड़ रहा है। मां काली के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है। कुछ जगहों पर दंगल का भी आयोजन किया जा रहा है।