महोबा : बुंदेली समाज के सदस्यों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि किया दीपदान..
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेली समाज के सदस्यों द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी दीपदान कर शहीदों को याद किया गया है। शहर के शहीद मैदान से कार्यक्रम शुरू किए जाने के बाद शहीदों की समाधि में जाकर दिए जलाए गए।
आपको बता दे की शहर के हवेली दरवाजे पर बुदेंली समाज के सदस्यों और समाजसेवियों द्वारा दीपदान कार्यक्रम का आगाज किया गया। शहीदों की याद में हर साल की तरह इस वर्ष भी होने वाले इस कार्यक्रम में तमाम युआओं ने भी बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। दीपावली की पूर्व संध्या को शहर के हवेली दरवाजे मैदान पर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बुदेंली समाज के सदस्यों दीपदान के दौरान 251 दिए जलाकर शहीदों को श्रृद्धाजलीं दी है। आपको बता दें की 1857 में अंग्रजी हुकूमत के दौरान जनपद महोबा के हवेली दरवाजा मैदान पर 16 क्रातिंकारियों को फांसी दे दी गई थी। जिसके बाद हर साल इसी मैदान पर दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपदान कर शहीदों को याद किया जाता है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार बीजेपी पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर समेत तमाम समाजसेवी और युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ।
रिपोर्टर – ऋतुराज रजावत