कोल इंडिया से सरकार को मिलेगा 3056 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश
नई दिल्ली/कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से सरकार को 3,056 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर साढ़े सात रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।
सीआईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने कुल 4,622 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है। अधिकारी ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड में सरकार की 66.13 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके चलते सरकार को अंतरिम लाभांश के तौर पर 3,056 करोड़ रुपये हासिल होंगे।