Election Results 2020 : 11 राज्यों में 58 सीटों पर मतगणना शुरू,यूपी-एमपी के रुझानों में भाजपा आगे

उत्तर प्रदेश, गुुुजरात, मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें और छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे।

 

वहीं यूपी की सात विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव भी योगी सरकार के लिए चुनौती की तरह हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट मतगणना केन्द्र के हॉल में मौजूद रह सकते हैं।

Related Articles

Back to top button