2जी मामले से सुर्खियों में आई नीरा राडिया पर 300 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
2जी मामले और विवादित टेप कांड के मामले को लेकर विवादों में रहने वाली नीरा राडिया (Neera Radiya) अब एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी है। नीरा राडिया पर ₹300 करोड़ से अधिक की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। मशहूर लॉबिस्ट नीरा राडिया पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने यह मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू ने दो फर्मों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है जिसमें नयति हेल्थ केयर भी शामिल है। बता दें कि नयति हेल्थ केयर की चेयर पर्सन और प्रमोटर नीरा राडिया ही हैं।
वहीं ईओडब्ल्यू की एफआईआर में दर्ज एक अन्य कंपनी नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर 300 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है जो एक ऋण के माध्यम से प्राप्त की गई थी।