Bihar Election 2020 : बिहार में शुरू हुआ आखरी चरण का मतदान, नितीश ने की लोगो से की मतदान की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार आज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी, बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी आज मतदान हो रहे है।

वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है की, “बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।

वही सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला है। साथ ही उन्होंने कहा, मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें।
लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने भी मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।

Related Articles

Back to top button