प्रयागराज : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के आवास पर चला बुल्डोजर
प्रयागराज, 05 नवम्बर(हि.स.)। ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के जार्जटाउन के अल्लापुर में स्थित आवास पर प्रशासन का बुल्डोजर गुरूवार शाम को चल गया। पीडीए के अधिकारियों कहना है कि न्यायालय के आदेश का इन्तजार किया जा रहा था। मौके पर विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा सपा की एमएलसी मिर्जापुर पहुंची और सामान निकालने का समय मांगा लेकिन अधिकारी एक भी नहीं सुने।
ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ भाजपा के वर्तमान कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी पर हत्या की साजिश करने एवं पत्रकार सहित अन्य लोगों की हत्या का मुकदमा सहित कुल 60 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वर्तमान में विजय मिश्रा ज्ञानपुर में दर्ज हुए एक आपराधिक मुकदमे जेल में है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी का कहना है कि अपराध जगत में आने के बाद विजय मिश्रा ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। इनके खिलाफ कई आरोप लगे हैं। दबंगई के चलते अल्लापुर में स्थित आवास का निर्माण अवैध तरीके से किया है। इसके अतिरिक्त शापिंग काम्पलेक्स बगैर नक्सा पास कराए पांच मंजिला का निर्माण कराया गया है।
मामले को लेकर न्यायालय में गए थे लेकिन हाईकोर्ट ने इनकी नहीं सुनी और गिराने का आदेश दे दिया। देरशाम आदेश मिलते ही गुरूवार शाम पांच बजे के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी कई जेसीवी मशीन एवं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर उनके आवास पर बुल्डोजर चला दिया। आगे की बाउण्ड्री तोड़ी जा रही थी। इसी बीच विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा भी वहां पहुंची और सामान निकालने का मौका मांगने लगी, लेकिन अधिकारी एक भी नहीं सुने।
दबंग विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा मीरजापुर से एमएलसी हैं। उन्होंने कहा कि विधायक का यह मकान गैगेस्टर के तहत सींज किया गया है। अदालत ने स्थगन आदेश दिया है, लेकिन जबरन गिराया जा रहा है।