कनाडा में लोगों से थ्री लेयर्ड मास्क पहनने की अपील

ओटावा। कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए कनाडा के लोगों से आग्रह किया है कि वह थ्री लेयर्ड मास्क पहनें, जिनमें फिल्टर भी लगा हुआ हो।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर ने कहा कि फिल्टर वाले थ्री लेयर्ड मास्क लोगों का वायरस से और अधिक बचाव करेंगे। उन्होंने कहा कि यह फिल्टर वाले मास्क छोटे संक्रमण वाले कणों से बचाव करेंगे, क्योकि सुरक्षा तीन चीजों पर आधारित है निर्माण, सामग्री और विशेषकर मास्क की फिटिंग। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से जोर देकर कहती रही हैं कि मास्क की फिटिंग सही होनी चाहिए। वह मुंह और नाक को पूरी तरह से ढककर रखें, यह बहुत जरूरी है। लोगों को मास्क खरीदते समय यह ध्यान रखना होगा कि यह तीन लेयर वाला हो।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि तेजी से बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि मास्क पहनें और हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें।

उन्होंने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा।हालांकि यह आसान नहीं हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि साथ में मिलकर इसे रोकना संभव है।

Related Articles

Back to top button