अखिलेश यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा – मतदाताओं को भयभीत करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है BJP..
Lucknow: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) पर हार के अंदेशे में सरकारी मशीनरी (Government Machinery) का दुरुपयोग कर मतदाताओं को भयभीत करने का आरोप भी लगाया है। रविवार को सपा की ओर से जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा है कि,‘भाजपा की लोकतंत्र, लोकलाज और लोकमर्यादा के प्रति किसी भी प्रकार की कभी आस्था थी है नहीं.. वह तो सत्ता पाने के लिए कुछ भी गलत करने में परहेज नहीं करती है।” इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार की शाम को अपने टि़वटर पर पोस्ट लिखा कि “‘युवा कह रहे पुकार के, अब बाहर ‘जुमलेबाज’ होंगे. देखना आने वाले कल में अब युवा ही ‘युगराज’ होंगे.’ दरअसल, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में की गई टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
युवा कह रहे पुकार के अब बाहर ‘जुमलेबाज’ होंगे
देखना आनेवाले कल में अब युवा ही ‘युगराज’ होंगे— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 1, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार की चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज बिहार में एक तरफ ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार है, तो दूसरी तरफ ‘‘डबल-डबल युवराज’’ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश चुनाव में जो हाल ‘‘डबल-डबल युवराज’’ का हुआ, वही हाल बिहार में भी खासतौर पर जंगलराज के युवराज का होगा। ध्यान रहे कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था और भारी पराजय मिली थी। अपने बयान में सपा प्रमुख ने उपचुनावों में मतदान की स्वतंत्रता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बल लगाने की मांग की है। उन्होंने अपेक्षा की है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कड़ाई बरती जानी चाहिए।