अरुणाचल प्रदेश में 3.4 तीव्रता का भूकंप
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश चांग्लांग जिले में रविवार की सुबह 08 बजकर 01 मिनट 37 सेकेंड पर 3.4 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के चांग्लांग जिला से साउथ वेस्ट इलाके में 47 किमी दूर जमीन में 10 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 27.44 उत्तरी अक्षांश तथा 96.30 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।