रमेश बिधूड़ी के आपराधिक मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल बरी
नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बरी कर दिया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने अरविंद केजरीवाल को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
कोर्ट ने पिछले 23 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सांसद बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने 17 जुलाई 2015 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्हें अपराधी बताया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बड़े-बड़े संगीन चार्ज हैं। ये इंटरव्यू दो तीन दिनों तक दिखाया गया जिससे उनकी छवि को काफी नुकसान हुआ।
बिधूड़ी ने कहा था कि उनके खिलाफ कोई केस लंबित नहीं है केजरीवाल ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। आपको बता दें कि कोर्ट ने केजरीवाल को 8 जुलाई 2018 को दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।