बेगूसराय : तेल टैंकर में पकड़ी गई 150 कार्टून से अधिक विदेशी शराब
बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन एक ओर व्यापक पैमाने पर जांच अभियान चला रहा है। वहीं, पुलिस और शराब माफिया के बीच चूहे-बिल्ली का खेल लगातार जारी है। पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं और अब तेल के टैंकर में भी लोड कर शराब लाई जा रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह लाखो ओपी पुलिस ने झारखंड नंबर के एक तेल टैंकर में लोड 150 कार्टून से अधिक विदेशी शराब बरामद की है। शराब के साथ तीन लोगों को भी पकड़ा गया है, जिसमें से पुलिस दो को ड्राइवर और एक को खलासी बता रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए तीन लोगों में से एक शराब माफिया हैं।
सुबह में पुलिस को सूचना मिली थी खगड़िया की ओर से एक टैंकर में शराब लाई जा रही है। इसके बाद लाखो ओपी के समीप एनएच-31 पर बनाए गए चेक पोस्ट पर पुलिस ने निगरानी तेज कर दी और सभी वाहनों को रोककर सघन जांच पड़ताल किया जाने लगा। इसी दौरान एक टैंकर से शराब की खेप पकड़ी गई। बरामद शराब मैकडॉवेल और इंपिरियल ब्लू ब्रांड की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर शराब माफिया गिरोह के उद्भेदन के प्रयास में जुटी हुई है। बेगूसराय में द्वितीय चरण के तहत तीन नवम्बर को होने वाले चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब पश्चिम बंगाल के बॉर्डर एरिया से लायी जा रही थी।