हरियाणा : चार जिलों में 96 तो तीन में 95 फीसद से ज्यादा मरीज जीत चुके हैं कोरोना जंग
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की तादाद बढ़ने से संक्रमण की दर लगातार घट रही है। राहत की बात यह है कि चार जिलों में 96 फीसद और तीन जिलों में 95 फीसद से ज्यादा मरीज कोरोना की जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। वहीं दोगुने मामलों की अवधि में भी हर रोज बढ़ोतरी हो रही है, जो 48 दिन पर पहुंच गई। यही नहीं प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों में 1153 नए संक्रमित मिले, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 59 हजार 457 पर पहुंच गई। इसके साथ ही 1284 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब तक प्रदेश में एक लाख 47 हजार 566 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 10 हजार 154 केस ही एक्टिव बचे हैं।
सोमवार को कैथल में कोई संक्रमित नहीं मिला। 21 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 346, फरीदाबाद में 1198 व हिसार में 116 तो सबसे कम जींद में 6, पंचकूला में 5 व नूंह में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही अंबाला, करनाल व पंचकूला, नूंह में 96 फीसद से ज्यादा तथा फरीदाबाद, सोनीपत व पानीपत में 95 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक होकार घर लौट चुके हैं। वहीं गुरुग्राम में 3, हिसार व फतेहाबाद में 2-2 तथा फरीदाबाद, पंचकूला व सिरसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 5076 की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.28 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 92.54 फीसद है जबकि 48 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी एक लाख 326 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1737 (पुरुष 1206 व महिला 531) मौतों से मृत्युदर 1.09 फीसद पर पहुंच गई है।