रांची : कोयला खदान आवंटन मामले में ईडी ने 11.92 लाख रुपये किए अटैच
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची के होटल ली लेक के एक्सिस बैंक के एक अकाउंट में पड़े 11.92 लाख रुपए को अटैच करवा दिया है। डोमको प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट पार्टनर होटल ली लैक के अकाउंट में मिले पैसे को सीज किया गया है। प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गई है। यह मामला झारखंड के बोकारो जिले में एक कोयला खदान के आवंटन में हुई अनियमितता से जुड़ा है। इस मामले में अब तक ईडी ने 7 करोड़ रुपए जब्त की है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस संबंध में मैसेज डोमको प्राइवेट लिमिटेड और इसके मालिकों और निर्देशकों के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी प्राथमिकी में बताया गया था कि झारखंड के बेस्ट बोकारो कोलफील्ड स्थित लालगढ़ नॉर्थ कोल ब्लॉक का आवंटन अपने नाम करवाने के लिए गलत तरीका अपनाया गया है। ब्लॉक के लिए आवेदन करने वाले विनय प्रकाश ने खदान आवंटन के बाद 7 किलो रुपए का जबरदस्त मुनाफा कमाया प्राथमिकी के मुताबिक मेसर्स डोमको प्राइवेट लिमिटेड रांची को कोयला खदान आवंटित होने के बाद विनय प्रकाश ने ऊंची कीमत पर कंपनी को अपने शेयर बेच दिए । सीबीआई की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जब प्रवर्तन निदेशालय ने मामले की जांच शुरू की तो कई तथ्य सामने आए जांच के दौरान खुलासा हुआ कि डोमको प्राइवेट लिमिटेड रांची के निर्देशक विनय प्रकाश और उनके साथ ही कई प्रकार के अपराध में लिप्त पाए गए ।इन लोगों ने खुद को बेदाग साबित करने के लिए कई तरह के अपराधिक काम किए हैं। मामले में ईडी ने विनय प्रकाश ग्रुप की 3.96 करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति और 2.92 करोड़ रुपए की चल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर चुका है।