Bihar Election : पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में किया संबोधन, कहा हमारी सरकार गरीबो को मुफ्त में दे रही है राशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में अपना संबोधन भोजपुरी भाषा में शुरू किया । पीएम मोदी ने सम्बोधन शुरू करने से पहले रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो लोग सरकारी नौकरी में रिश्वत खाते थे, वो फिर बिहार से ललचाई हुई नजरों से देख रहे हैं। बिहार के नौजवानों को याद रखना है कि राज्य को मुश्किलों में कौन डालता है। पीएम ने विपक्षी पार्टयों पर निशाना साधते हुए कहा की यहाँ पहले राशन लूट लिया जाता था, लेकिन अब हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है। पीएम ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन ये लोग विकास में रूकावट ला रहे है।
पीएम मोदी ने फिर जिक्र किया किसान बिल पर उन्होंने कहा की जब देश ने किसानों के हक में फैसला लिया, तो यह बिचोलियो का सोचने लगे। पीएम ने कहा कि इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित अधिक महत्वपूर्ण है।