राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, 27 अक्टूबर को नामांकन
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट का चुनाव होने वाला है। ऐसे में कौन राज्यसभा सदस्य चुना जाएगा, इस बात के लिए दल के प्रमुख नेताओं में होड़ है। राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। 27 अक्टूबर तक नामांकन किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल को रिटर्निंग आफिसर और नरेन्द्र रावत को सहायक रिटर्निंग अफसर बनाया गया।
भाजपा उम्मीदवार की जीत निश्चित है। इसका कारण भाजपा को भरपूर विधायकों का समर्थन होना है। 70 विधानसभा सीटों में 57 भाजपा के पास हैं। यूं तो राज्यसभा के लिए प्रदेश से तीन सीटें हैं लेकिन भाजपा का उम्मीदवार इस बार कौन होगा, इस पर लगातार चर्चा जारी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 13 राज्यसभा सदस्य हो चुके हैं। इनमें भाजपा के मनोहर कांत ध्यानी, संघ प्रिय गौतम, सुषमा स्वराज, भगत सिंह कोश्यारी, तरुण विजय और अनिल बलूनी शामिल हैं।
इसी प्रकार कांग्रेस की ओर से जिन लोगों ने अब तक उत्तराखंड से राज्यसभा का प्रतिनिधित्व किया है उनमें हरीश रावत, सतीश शर्मा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह महारा, मनोरमा डोबरियाल शर्मा, राजबब्बर और प्रदीप टम्टा हैं। अब एक बार फिर राज्यसभा सदस्य चुना जाना है। भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है, ऐसे में कौन राज्यसभा जाएगा, इस पर लगातार मंथन चल रहा है। फिलहाल जो नाम चर्चा में है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व में राज्यसभा उम्मीदवार रहे अनिल गोयल, हरियाणा भाजपा संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, दायित्वधारी नरेश बंसल शामिल हैं। 9 नवम्बर को राज्यसभा का चुनाव होना है।