केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमेठी के संसद का आज एक दिवसीय अमेठी दौरा

कोरोना काल शुरू होने के बाद आज पहली बार केंद्रीय महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा वस्त्र मंत्री व अमेठी संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रही हैं। स्मृति ईरानी के आगमन को लेकर अमेठी संसदीय क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी आज सुबह 7.00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगी। लखनऊ से वह सड़क मार्ग से सीधे रायबरेली जिले की सलोन तहसील पहुंचेंगी। यहां पर आपको बता दें कि यह तहसील अमेठी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आती है । सलोन तहसील के उप- जिलाधिकारी कार्यालय में वह सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक विधान सभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। 11.15 बजे स्मृति सलोन से अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के लिए रवाना होगी। दोपहर 1.00 बजे कलेक्ट्रेट अमेठी पहुंचेंगी जहां पर कोविड-19 से संबंधित प्रजेंटेशन देखने के बाद वह विकास संबंधी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगी। इसके उपरांत सांसद महोदया कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। समीक्षा के बाद वह जिले के 5 ग्राम प्रधानों से बातचीत कर जमीनी हाल चाल लेंगी। अपराह्न 3.15 बजे स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट से निकलकर बहादुरपुर ब्लॉक अंतर्गत पड़ने वाले मुखतिया गांव के लिए रवाना हो जाएंगी। 3.45 बजे वह मुखतिया गांव में भाजपा के जिला महामंत्री भगीरथ मौर्या के घर कंडोलेंस में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचेंगी। शाम 4.00 बजे अमेठी सांसद का मुखतिया गांव से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकलने का कार्यक्रम है।

 

Related Articles

Back to top button