कानपुर UPMRC : मेट्रो परियोजन ने तैयार किया ट्रैक का आधार, जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवाएं

कानपुर : यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कुशल इंजीनियरों की टीम तेज गति के साथ कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रयॉरिटी कॉरिडोर का सिविल निर्माण कर रही है। आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार हो रहे 9 किमी. लंबे प्रयॉरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत यूपी मेट्रो ने सिर्फ़ 67 दिनों में 100 यू-गर्डर्स का परिनिर्माण (इरेक्शन) पूरा कर लिया है और पूरी रफ़्तार के साथ ट्रैक का आधार तैयार करने का काम आगे बढ़ रहा है। यू-गर्डर्स रखे जाने के बाद ही कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रैक बिछाया जाता है।

 

कानपुर मेट्रो परियोजना के सिविल निर्माण कार्य का शुभारंभ 15 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था और उसके बाद से लगातार यूपी मेट्रो ने अपनी रफ़्तार को बना कर रखा हुआ है ताकि शहरवासियों को निर्धारित समयावधि के अंदर मेट्रो रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 11 अगस्त, 2020 को आईआईटी, कानपुर के नजदीक से वायडक्ट यू-गर्डर्स रखने की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद से रोज रात में इन्हें रखा जा रहा है।

 

आपको बता दें कि हाल ही में, यूपी मेट्रो ने कानपुर में मेट्रो स्टेशनों के कॉनकोर्स (पहला तल) के निर्माण के लिए रखे जा रहे डबल टी-गर्डर्स के परिनिर्माण का भी शतक पूरा किया था और अभी तक आईआईटी और कल्याणपुर, दोनों ही शुरुआती मेट्रो स्टेशनों के कॉनकोर्स का आधार तैयार किया जा चुका है। आईआईटी मेट्रो स्टेशन में 50 और कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन में 52 डबल टी-गर्डर्स रखे जाने थे, जिसका काम भी पूरा हो चुका है।

Related Articles

Back to top button