द्वीपक्षीय वर्चुअल समिट के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने पर भारत-श्रीलंका के बीच बातचीत
कोलंबो। भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने शनिवार को श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुनावारदेना से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच पिछले महीने हुए वर्चुअल समिट के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने को लेकर बात हुई।
कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने शनिवार को श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुनावारदेना से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच पिछले महीने हुए वर्चुअल समिट के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने को लेकर सफल बातचीत हुई।
इससे पहले गुरुवार को गोपाल बागले ने श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री उदया गम्मनपिला के साथ ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने को लेकर बात हुई।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षा के बीच वर्चुअल समिट हुआ था और द्वीपक्षीय हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।