ASSAM : स्कूल और हॉस्टल खुलने की तारिख हुई तय , हफ्ते में तीन दिन खुलेंगे स्कूल
1 नवंबर से स्कूल खुलने की तारिख तय हो गई है। असम नेता ने कहा की नियम कानून से खुलेंगे स्कूल। इस तरह से स्कूल खुलने के नियम बनाये गए है जिससे एक बार में छात्रों की स्कूल में भीड़ न हो।
कोरोना काल के 9 महीने बाद 1 दिसंबर से हॉस्टल भी खुल जायेंगे। प्रदेश के स्कूल खुलने के नियम में समय भी तय हो गया है। स्कूल दो पाली में खोल जायेगा। पहला 8 :30 से 12 :30 तक पहली पाली होगी और 1:30 से 4:30 बजे तक दूसरी पाली होगी। बच्चे दो भागो में स्कूल आएंगे। स्कूल हफ्ते में तीन दिन खुलेंगे और दो पाली में खुलेंगे।अब पहली की तरह एक बार में सरे छात्र स्कूल नहीं आएंगे। स्कूल को दो पाली में इसलिए बांटा गया है जिससे एक बार सरे छात्रों को भीड़ न हो और सोशल डिस्टन्सिंग का अच्छी तरह ध्यान रखा जा सके।
We've also given an option that if some parents or school authorities do not want to open school and want to carry on online classes, they can do that. We will not be insisting on mandatory attendance this year, because this is voluntary participation: Assam Minister HB Sarma https://t.co/AZbXldiJDP
— ANI (@ANI) October 17, 2020
ये भी विकल्प दिया गया है की अगर किसी अभिवावक को या स्कूल अधिकारीयों को स्कूल खोलने से इंकार है तो उनको ये हक़ है की वो स्कूल नहीं भी खोल सकते है। किसी भी स्कूल से जबरदस्ती नहीं है स्कूल खोलने की।अगर स्कूल नहीं खोलना छठा है कोई तो ऑनलाइन क्लास जारी रखी जा सकती है। ये सवयंसेवक कार्य है हर स्कूल और हॉस्टल के लिए।