ऊना : जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज
ऊना। जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने पर भाजपा के एक युवा नेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने दिल्ली की एक महिला को कोई और जमीन दिखाई और रजिस्ट्री किसी और जमीन की करवा दी।
यही नहीं बल्कि रजिस्ट्री में भी कई जगह कटिंग हुई है। महिला की शिकायत पर गगरेट थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अशोक विहार दिल्ली की रहने वाली रोजी डोगरा द्वारा गगरेट पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि उक्त युवा नेता ने उसे गगरेट कस्बे में जमीन दिलाने का झांसा दिया और एक जमीन दिखाकर उसने इसका साठ लाख रुपये का सौदा करवा दिया। इसकी बकायदा रजिस्ट्री भी हो गई लेकिन जब बाद में उसे जमीन दिखाई गई तो ये वह जमीन नहीं थी जिसका उसने सौदा किया था।
यहां तक कि जब उसे रजिस्ट्री दिखाई गई तो उसमें भी कई जगह पर कटिंग की गई थी। पिछले कई दिनों से वह इससे बात कर रही थी लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण उसे पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।