महोबा: प्रधान हत्याकांड का हुआ खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार, चुनावी रंजिश के चलते की थी हत्या
महोबा जिले में दो दिन पूर्व दिन दहाड़े प्रधान हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया । पुलिस ने हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर पूर्व ग्राम प्रधान सुखराम राजपूत सहित तीन आरोपियों को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया । जबकि शेष छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम रवाना कर दी है
जिले के अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करने के बाद गोली मार दी थी । गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाते समय प्रधान की रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गयी । दिन दहाड़े प्रधान की नृशंस हत्या से समूचे गाँव मे सनसनी फैल गयी थी। शासन के कड़े निर्देशों के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीमों का गठन किया था जिसमें आज अजनर थाना पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने हत्या काण्ड के मुख्यारोपी पूर्व प्रधान सुखराम राजपूत, कल्लू उर्फ कालीचरण औरगंगाचरण राजपूत को 315 बोर के दो तमंचों और 02 आलाकत्ल रॉड सहित गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानी रंजिश को लेकर उक्त घटना क्रम को अंजाम दिया गया । अभियुक्तगणों पर पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत है जबकि हत्यारोपी सुखराम अजनर थाने का हिस्ट्रीशीटर है । पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गयी है ।
रिपोर्टर : ऋतुराज रावत