प्रयागराज: कारोबारी से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
प्रयागराज। खीरी थाने की पुलिस दो अक्टूबर को हुई कारोबारी से एक लाख से अधिक की लूट मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। टीम ने लुटेरों के कब्जे से 18 हजार रूपया, एक मोबाइल, एक तमंचा ओर वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े आरोपितों में खीरी थाना क्षेत्र के बहरैचा निवासी लालबाबू वाहन चालक, कोरांव के जनकपुर गांव निवासी निरहु उर्फ अमरपाल सिंह और पटेहरा गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा है, जबकि वारदात को अंजाम देने में शामिल फरार चल रहे बबलू सिंह , उदल सिंह, धुरेश सिंह की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर की रात खीरी के कौंदीपुल के समीप खीरी के लेड़ियारी के कारोबारी कैथवल गांव निवासी धनंजय कुशवाहा से एक लाख बीस हजार नगद, मोबाइल एवं मैजिक की चाभी लूटकर अपराधी फरार हो गए थे। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर खीरी थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।