दिल्ली-NCR : बदलते मौसम के साथ बढ़ता प्रदूषण बना दिल्ली वालो की मुसीबत
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अब हलकी ठंड दस्तक दे चुकी है । पर इसके साथ ही प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक रिपोर्ट जारी की है जिस मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी जदा बढ़ता नजर आ रहा है ।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता पहले जाना अच्छी थी और लॉकडाउन के चलते भी प्रदूषण में भी काफी रोक थी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषण कि ये सबसे खराब श्रेणी है।
पराली जलना भी प्रदूषण का एक बड़ा कारण है…….
दरअसल पंजाब, हरियाणा में इस बार किसानों ने समय से पहले ही पराली जलानी भी शुरू कर दी है, जिससे प्रदूषण तेजी से बठ रहा है, पाकिस्तान सीमा पर बसे गांवों के साथ-साथ पंजाब हरियाणा में जल रही पराली के 336 से अधिक मामले अबतक सामने आए हैं और हवाओं का रुख देखते हुए पर्यावरण वैज्ञानिकों ने अगले 3 दिन ऐसे ही एक ही खराब श्रेणी में रहने का अनुमान जताया है।