जालौन : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी की मौत
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मदारीपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार मवेशी व्यापारी को टक्कर मार दी। जिससे व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
कस्बा कालपी के मोहल्ला उदनपुरा निवासी कयूम कुरेशी 22 वर्ष पुत्र रफीक बाबा गांव-गांव जाकर बकरियां खरीदने का धंधा करता था। शनिवार को बकरियों के कारोबार के सिलसिले में वह ग्राम महेवा होते हुए मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह बैरई ग्राम के नजदीक जोल्हूपुर रोड पर पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर लहूलुहान होकर जा गिरा। इसके बाद वह उसे रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।