रामगढ़ : स्वास्थ्य उपकरण की खरीदारी के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं गेल इंडिया के बीच हुआ एमओयू
रामगढ़। जिला समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं गेल इंडिया के बीच सीएसआर के तहत कुल 44 लाख रुपए के स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों की खरीदारी से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी एवं गेल इंडिया की तरफ से चीफ मैनेजर एचआर अरविंद सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। गेल इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच हुए एमओयू के बाद जिला अंतर्गत कुल पांच हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य उपकरण की खरीदारी होगी। रामगढ़ सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनगड्ढा में ऑल इन वन डायग्नोस्टिक मशीन स्थापित की जाएगी। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राहुल वर्मा, डीएमएफटी टीम लीड जाहिद अख्तर शेख, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, डीजीएम रोहित शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।