बेतिया : हथियार, कारतूस के साथ दो युवकों को एसएसबी ने दबोचा
बेतियाl इंडो नेपाल सीमा पर तैनात नगरदेही एसएसबी के जवानों ने हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।44वीं बटालियन द्वतीय कमान प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। तुरंत नगरदेही बीओपी पर तैनात इंस्पेक्टर जसपाल को छापामारी के लिए निर्देशित किया गया। तब तक दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आ रहे थे। एसएसबी जवानों को देख दोनों बाइक सवार भागने लगे। एसएसबी जवानों ने खदेड़ कर सुखलही गांव के समीप से दोनो युवको को गिरफ्तार कर लिया। जांचोपरांत दोनों युवक के पास से एक एक देशी काटा व दो दो कारतूस पाया गया। पकड़े गए दोनो युवक सुखलही गांव निवासी जटाशंकर सहनी तथा भोला सहनी है। उन्होंने बताया कि अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर कांड दर्ज कर दोनो आरोपियों जेल भेज दिया गया है।