बाँदा : गांव के दगबंगों ने पीट पीट कर किया 5 लोगों को लहूलुहान, पेड़ को लेकर हुआ विवाद
यूपी के बाँदा में दगबंगों के हौसले बुलंद हैं जिसके चलते दगबंगों के द्वारा लगातार जनपद में कोई न कोई घटना देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया है जहां गांव के सार्वजनिक रास्ते पर लगे बबूल के पेड़ को काटे को लेकर विवाद हो गया है ।
जिसमे गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के ही रहने वाले पूरन का गांव के दबंगों से विवाद हो गया पूरन के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर बबूल के लगे हुए पेड़ को काटने के लिए जब गांव के दबंग से कहा गया तो उसके द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई गाली गलौज भी किया गया जब पूरन ने विवाद को बढ़ता देखा था। उसने तुरंत 112 डायल करते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जब वह पूरी जानकारी पुलिस को दे रहा था तो पीछे से उन दबंगों के द्वारा उस पर हमला कर दिया गया हमले के दौरान बीच बचाव में आए उसके परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें पूरन के परिवार के 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है वही पूरन ने भी बताया है कि इस मामले की जानकारी जब हमने संबंधित थाने में दी तो थाने के द्वारा हम दो लोगों का ही जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है शेष घायलों को उपचार के लिए नहीं भेजा गया और ना ही गांव के उन दबंगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई की जा रही है पूरन ने आरोप लगाते हुए बताया है कि गिरवा थाना इंचार्ज के द्वारा पैसे लेकर ही सारे काम किए जाते हैं दूसरा पक्ष दबंग व पैसा वाला होने के कारण हम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है हम यह चाहते हैं कि हमें न्याय दिया जाए।