ललितपुर : संविदा कर्मियों ने आन्दोलन में भाग लिया तो कर दी जायेगी सेवाएं समाप्त – डीएम
ललितपुर। विद्युत कर्मचारियों द्वारा की जा रही 5 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों द्वारा आन्दोलन किया गया और विद्युत व्यवस्था ध्वस्त पायी गयी तो ऐसे संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि संविदा कर्मचारियों द्वारा किसी भी संगठन या अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की धमकी दी जाती है या फिर आन्दोलन में प्रतिभाग करने को कहा जाता है तो इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम पर दे, जिससे कि ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जा सके। तो वहीं निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 5 अक्टूबर से हड़ताल की जा रही है।