सिवनी : बसपा ने ज्ञापन सौंपकर की हाथरस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग
सिवनी। हाथरस घटना के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई कर फांसी की सजा दिलाए जाने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार शाम को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग को ज्ञापन सौंपा।
बसपा के जिलाध्यक्ष लाल सिंह नंदोरे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समाज को बेटी मनीषा को गांव के ही चार सामाजिक तत्वों द्वारा बलात्कार करने के बाद उसकी जीव काटकर रीड की हड्डी तोड़ दी। यह गंभीर अपराध है। बसपा ने मांग की है कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करते हुए चारों अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति की राशि व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के दोषियों, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी बालिका के साथ गैंगरेप, सिवनी जिले के अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरहोली में नाबालिक दलित बेटी के साथ युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार, प्रदेश के नरसिंगपुर जिले के चिचली थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित समाज की महिला के साथ सामूहिक गैगरेप के दोषियों को भी कड़ी सजा दिलाई जाए।