मप्र उपचुनावः निर्वाचन के दौरान होने वाले खर्चो पर रखी जायेगी कड़ी निगरानी

इंदौर। इंदौर जिले का सांवेर विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान होने वाले खर्चो पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। वीडियों कैमरे और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम हर गतिविधियों की रेकॉर्डिंग कराई जायेगी। निगरानी के लिये लगभग सौ दल बनाये गये हैं, इन दलों में वीवीटी, वीएसटी, एसएसटी, एफएसटी, एमसीएमसी सहित अन्य दल शामिल है।

इन दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन दलों को उनके अधिकार, कर्तव्य, कार्यप्रणाली, निर्वाचन संबंधी नियम आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र, पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन और विजय खत्री सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

प्रशिक्षण में कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे हर हाल में निर्वाचन की शुचिता बनाये रखें। हर अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करें। सभी कार्यवाही पूर्ण रूप से निष्पक्ष होकर की जाये। आर्दश आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाये। क्षेत्र में अवैध रूप से नगदी, शराब आदि का परिवहन और वितरण नहीं होने दे। निर्वाचन खर्चो पर चौकस निगरानी रखी जाये। उन्होंने बताया कि सांवेर निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्र घोषित है। इसको देखते हुये खर्चो पर निगरानी के लिये पुख्ता व्यवस्था की गई है। तदानुसार 25 वीवीटी, 25 वीएसटी, 25 एसएसटी, 25 एफएसटी, एमसीएमसी सहित अन्य दल बनाये गये हैं। उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि वे सजग होकर अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें। हर कार्यक्रम पर नजर रखें। कार्यक्रम में हुये खर्चो की वीडियों रेकॉर्डिंग करा कर उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें।

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले की सीमाओं पर चौकस नजर रखें। संवेदनशील एवं वल्वेरनेबल क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाये। शराब के अवैध परिवहन पर तुरंत कार्यवाही करे। आर्दश आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों में भी त्वरित कार्यवाही की जाये। प्रशिक्षण में एसपी महेशचंद्र जैन, एडीएम अजय देव शर्मा, अपर कलेक्टर पवन जैन, सूचना अधिकारी एनआईसी सुनिता जैन आदि ने निर्वाचन व्यय लेखा, कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली, सी-विजिल, उड़नदस्तों की कार्यप्रणाली आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

Related Articles

Back to top button