बिकरु कांड : पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किया 36 अभियुक्तों की चार्जशीट
कानपुर। देश को हिलाकर रख देने वाले बिकरु कांड के सभी 36 अभियुक्तों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया। चार्जशीट दाखिल करने से पहले विवेचक ने इलेक्ट्रानिक, फॉरेंसिंक और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किया, ताकि कोर्ट में अभियुक्तों को किसी प्रकार की राहत न मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो जुलाई की रात दबिश देने गयी पुलिस टीम पर बिकरु के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने अपने गुर्गों संग जानलेवा हमला कर दिया था। घटना में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हुए थे। घटना के बाद 42 लोगों को आरोपी बनाया गया था, हालांकि विकास दुबे समेत छह आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। बाकी बचे 36 अभियुक्तों के खिलाफ विवेचक ने इलेक्ट्रानिक, फॉरेंसिक और वैज्ञानिक सहित सभी प्रकार के साक्ष्य एकत्र किया। बताया कि आज विवेचक ने कोर्ट के निर्देशानुसार सभी 36 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बताया कि साक्ष्य इस प्रकार एकत्र किये गये हैं कि अभियुक्तों को कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम हैं।