पटना: गर्दनीबाग महिला कॉलेज की छात्राओं ने डीएम कार्यालय घेरा
पटना। अपनी मांगों लेकर बुधवार को गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज, गर्दनीबाग की छात्रा डीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि जब तक हम लोगों की डीएम से भेंट नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से नहीं हटेंगे।
दरअसल, गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज, गर्दनीबाग की छात्रायें सरकार से छात्रों को मिलने वाली सहयाता राशि नहीं मिलने से नाराज थीं। इनका कहना था कि सरकार कहती है हमने पैसा दे दिया, कॉलेज कहता है पैसा मिला नहीं ।डीएम मिलते नहीं तो फिर हम क्या कर सकते हैं। मजबूरी में हम लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं। लेकिन, जब तक हमारी समस्या का हल नहीं निकलता है हम यहां से हटने वाले नहीं हैं। जब छात्रायें जिला समाहरणालय में प्रदर्शन कर रही थीं उस समय डीएम अपने कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इधर, सहायता राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रायें डीएम ऑफिस में काम करने वाले लोगों को भी उनको पटना जिला समाहरणालय कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दे रही थीं । यह सब कुछ करीब एक घंटा तक चलता रहा। इसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रही छात्राओं को समझा – बुझाकर उनके घर भेजा।