जबलपुर: जूते की दुकान में आग लगी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
जबलपुर| मालवीय चौक के समीप स्थित करन शूज की दुकान में मंगलवार की शाम आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे करन शूज दुकान में आग लग गई। इस घटना की सूचना जैसे ही नगर निगम दमकल विभाग को दी गई, वैसे ही दमकलकर्मी दमकल वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इस संबंध में दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें मालवीय चौक स्थित करन शूज की दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी जानकारी मिलने के तत्काल बाद दमकलकर्मी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। बताया गया है कि दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत करते हुए आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। फिलहाल अभी यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि यह आग आखिर कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ है।