बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर DC ने की बैठक
देवघर : उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता और पड़ोसी राज्य से सटे हुए सभी सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं बिहार चुनाव में कानून व्यवस्था के सहयोग के लिए सघन छापेमारी अभियान के साथ चिन्हित चेक पोस्टों पर तीन पालियों में अधिकारियों व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने झारखंड से बिहार आवागमन करने वाहनों को लेकर विशेष सतर्कता के साथ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध सामान, शराब, पैसा एवं आपत्तिजनक वस्तुओं के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सके। साथ ही जमुई और बांका जिला द्वारा बिहार चुनाव में उपयोग के लिए वाहनों की मांग की गयी है, जिसके आलोक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया है कि संबंधित जिलों के परिवहन अधिकारियोें के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उचित व आवश्यक कार्य करें। उपायुक्त ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों राज्य आपस में समन्वय बनाकर अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।