होशंगाबाद: तवा पुल के पास गैस सिलिंडर से भरे वाहन में लगी भीषण आग
होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सोमवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां स्टेट हाइवे क्रमांक 22 के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने से सिलेंडर में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे तवा पुल के आगे गैस सिलिंडर से भरे वाहन में आग लग गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहन से आग की लपटें निकलती देखी तो पुलिस को सूचना दी। आग लगने के थोड़ी देर बाद तेज धमाका हुआ और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। एक-एक करके गैस सिलिंडर फटने लगे। गनीतम रही कि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वाहन के चालक व परिचालक समय रहते वाहन से बाहर कूद गए और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर माखननगर टीआई आशीष पवार होशंगाबाद व माखननगर की दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद स्टेट हाइवे 22 का यातायात रोक दिया गया था, जिसे आग शांत होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया। फिलहल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।