रोजगार अधिकार दिवस के रूप में मनाया भगत सिंह का जन्मदिन
दरभंगा।आल इंडिया स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आइसा) एवं इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने सोमवार को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन को रोजगार अधिकार दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान छात्रों को बेहतर व मुफ्त शिक्षा तथा नौजवानों को रोजगार देने, शिक्षा व रोजगार विरोधी नई शिक्षा नीति वापस लेने, लाॅकडाउन से परेशान छात्रों का सभी शैक्षणिक संस्थानों में मुफ्त नामांकन व शिक्षा की गारंटी , लाॅकडाउन के कारण विभिन्न कंपनियों व विभागों में कार्यरत नौजवानों को नौकरी से हटाने पर रोक लगाने, रेलवे सहित सरकारी संसाधनों के निजीकरण की प्रक्रिया बंद करने और खेत-खेती-किसान संबधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गयी। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र-नौजवानों का हित और देश का भविष्य भगत सिंह व अंबेदकर के रास्ते पर चलकर कर ही सुरक्षित रह सकेगा।