गृह क्लेश से तंग युवक ने लगाई फांसी, मौत
कासगंज। जनपद के सोरों कस्बे में गृह क्लेश से तंग युवक ने बीते शुक्रवार की देर रात्रि खुद को फांसी लगा ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
सोरों कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात लगभग 11 बजे मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के लहरा रोड निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र पुत्र गोपाली ने अपने घर में कमरे में बंद होकर अंगोछा के माध्यम से फांसी लगा ली। उसने स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा औपचारिकता के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना की पृष्ठभूमि में गृह क्लेश का मामला बताया जाता है।